मुजफ्फरनगर में पुरकाजी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ चुकीं साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं की चार धाम यात्रा में किसी भी मुस्लिम के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उत्तराखंड सरकार का सत्यापन कराने का फैसला सही है।
बागपत से हरिद्वार जाते समय साध्वी प्राची ने शहर के शिव चौक पर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि हज यात्रा में गैर-मुस्लिम और ईसाई धर्म के धार्मिक स्थल पर गैर-ईसाई प्रवेश नहीं कर सकते हैं। ऐसे में संत समाज मांग करता है कि हिंदुओं की चार धाम यात्रा पर गैर-हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए।
उन्होंने चार धाम यात्रा में आने वाले लोगों के सत्यापन के उत्तराखंड़ के फैसले को भी सराहा। बीस फीसदी होते हुए भी कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं, अगर यह लोग 50 और 60 प्रतिशत हो गए तो हिंदुओं के लिए शोभायात्रा निकालना मुश्किल हो जाएगा।
दंगाइयों के खिलाफ कड़ी हो कार्रवाई: साध्वी प्राची
इससे पहले मंगलवार को बागपत जनपद के कस्बा अमीनगर सराय में निजी कार्यक्रम में पहुंचीं विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने ओवैसी समेत दिल्ली में दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हो जाएगा तो देश में सीरिया जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।
विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची कहा कि दिल्ली में दंगा करने वालों ने देश की अस्मिता को चुनौती दी है। दंगाइयों पर जब तक कड़ी सजा का प्रावधान नहीं होगा तब तक उनके हौसले बुलंद रहेंगे। दंगाइयों व जहर उगलने वाले ओवैसी समेत अन्य नेताओं पर भी सरकार को कड़ाई से निपटना चाहिए। लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा कि सभी धर्मों के अनुयायियों को इसका अधिकार मिलना चाहिए।