उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा ने ये आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक,उच्च प्राधमिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट को जारी की गई तिथियों के दौरान बंद रखा जाएगा।