मुजफ्फरनगर: मुकदमे वापस लिए जाने को किसान नेताओं का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में भाकियू अंबावता कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर पूर्व में दर्ज कराएं मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की। मांगी की गई कि जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस इस मामले में फिर से विवेचना कर कोर्ट को रिपोर्ट दें। चेतावनी दी गई कि यदि मुकदमे वापस नहीं हुए तो 5 से 10 दिन के भीतर किसान कलेक्ट्रेट पर आंदोलन शुरू कर देंगे।

कुछ माह पहले मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं पर एसडीएम सदर ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी।

कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के यूपी प्रभारी मुनेंद्र गुर्जर ने अन्य किसानों को साथ लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में डीएम से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने जिलाध्यक्ष आलम के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी गई कि यदि किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस नहीं हुए तो कलेक्ट्रेट पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता यूपी प्रभारी मुनेंद्र गुर्जर ने कहा कि वह किसान हैं और सरकारी मुकदमों से नहीं डरते।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी, प्रभारी पहलवान मुनींद्र गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विकास, जतन प्रधान, प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर, प्रदेश महासचिव गजेंद्र मुकदल, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश देव नागर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप गुर्जर, प्रदेश सचिव मोहित बैसला , जिला अध्यक्ष मेरठ आनंद विकल, हापुड़ जिला अध्यक्ष संदीप बैसला आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here