अलनूर मीट प्लांट मामले में भाजपा नेता संजय अग्रवाल अदालत में पेश

मुजफ्फरनगर। लगभग 15 वर्ष पहले सिखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अलनूर मीट प्लांट बंद कराने की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने 10 अगस्त 2006 को जबरदस्त हंगामा किया था, जिसमें भाजपा नेता संजय अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और उनके  गैरजमानती वारंट जारी हो गये थे। इस मामले में आज उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया और कोर्ट ने उन्हें हिरासत में रखने के बाद 20  हजार की जमानत पर रिहा कर दिया।
 मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता व मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय अग्रवाल ने 15 वर्ष पुराने एक मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें हिरासत में लिया गया। जिसके बाद 20 हजार रुपए की जमानत राशि  पर उन्हें रिहा कर दिया गया।

अलनूर मीट प्लांट बंद कराने को लेकर 10 अगस्त 2006 को हुए हंगामे के बाद हिंदूवादी संगठन के नेता रामानुज दुबे निवासी आनंदपुरी, राजेश गोयल निवासी भरतिया कॉलोनी तथा हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार निवासी इंदिरा कॉलोनी के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए थे। उक्त तीनो आरोपियो ने भी विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट ने उक्त तीनों को भी 20-20 हजार रुपए की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here