मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति-5.0 के तहत 11 दंपतियों ने समझौता किया

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने बुधवार को 11 विवाहित दंपतियों के बीच सफल समझौता करवा दिया। इस अवसर पर पति-पत्नी ने एक-दूसरे को गुलाब भेंट कर आपसी विश्वास बढ़ाने और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन जीने का संकल्प लिया।

परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र के दौरान दंपतियों के बीच उत्पन्न पारिवारिक विवादों पर गहन चर्चा की जाती है। केंद्र की टीम और प्रशिक्षित काउंसलरों ने दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना और लगातार संवाद के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास किया। इसके परिणामस्वरूप 11 दंपतियों ने आपसी मतभेद दूर कर समझौता किया।

एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि ऐसे प्रयास समाज में यह संदेश देते हैं कि छोटी-छोटी गलतफहमियों को संवाद और परामर्श के जरिए सुलझाया जा सकता है, जिससे पारिवारिक बंधन मजबूत होते हैं। इस अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने परामर्श केंद्र की टीम को सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here