मुज़फ्फरनगर। छपार थाने की बरला पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों मशकूर व आकाश चौधरी को भष्ट्राचार में लिप्त पाए जाने पर एसएसपी अभिषेक यादव ने लाईन हाजिर कर दिया है। एएसपी कृष्ण विश्नोई ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों सिपाहियों के भ्रष्टाचार की जांच में दोषी साबित होने पर लाईन हाजिर करने की कार्यवाही एसएसपी ने की है।