मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों की गईं चोरी की दो वारदातों का खुलासा हो गया। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से 50 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया। दबोचे गए बदमाशों ने चोरी की दो वारदात अंजाम देने की बात कबूल की।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले चिरागिया मदरसे के पास अम्बा बिहार में सलमा पत्नी राजपाल मलिक के किराए के मकान में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर जेवरात और नगद रूपए चोरी कर लिए थे। सलमा के अलावा बदमाशों ने खालसा पट्टी सूजडू में शौकीन पुत्र जफरूद्दीन निवासी खालसा पट्टी सूजडू के घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी किये थे।
एसएसपी ने जल्द खुलासे के दिए थे निर्देश
उन्होंने बताया कि एसएसपी ने चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जामियानगर गेट के पास से दो शातिर बदमाश फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी खालसा पट्टी सूजडू और अब्दुल्ला पुत्र शमशाद निवासी कुंगर पट्टी सूजडू को अपाचे बाइक के साथ दबोच लिया। बताया कि दोनों बदमाशों के कब्जे से 50 हजार रुपए नगद और जेवरात और एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस और एक चाकू बरामद हुए हैं।