पूर्व राज्यपाल वीरेंद्र वर्मा की स्मृति में 200 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

मुज़फ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रख्यात कद्दावर नेता, पूर्व सांसद और हरियाणा तथा पंजाब प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, उत्तर प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री रहे दिवंगत वीरेंद्र वर्मा की 109वीं पुण्य जयंती पर सर्व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भव्य समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन श्री वीरेंद्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट ने गांधी कॉलोनी स्थित चौ. चरण सिंह भवन के सभागार में आयोजित किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी अंग वस्त्र पहिना कर सम्मानित किया गया। पटेलनगर स्थित वृद्धाश्रम के नर-नारियों को पत्र पुष्प भेंट किये गए।

समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि श्री वीरेंद्र वर्मा जैसे महान नेता की स्मृति में आयोजित इस भव्य समारोह में सम्मिलित होने पर मैं स्वयं को धन्य मानता हूँ। दिवंगत वर्मा जी ने राजनीति में निःस्वार्थ सेवा कर अनुकरणीय आदर्श स्थापित किये हैं। डॉ. तेवतिया ने विचार मंच के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सर्वसमाज के मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करना एक प्रगतिशील क़दम है।

स्व. वीरेंद्र वर्मा के निकट सहयोगी एवं जिला सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन चौ. दलसिंह वर्मा ने वर्मा जी के कृषक प्रेम, सादगी, सरलता एवं ईमानदारी से जुड़ी यादों को साझा किया।

नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि स्व. वीरेंद्र वर्मा ने स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीति की परंपरा को पुष्ट किया। वीरेंद्र वर्मा विचार मंच वर्मा जी की स्मृति को चिर स्थायी बनाने में जो कार्य कर रहा है, जिसके लिये चौ. देवीसिंह, पं. उमादत्त शर्मा आदि महानुभाव प्रशंसा के पात्र हैं। जिला जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने भी स्व. वर्मा जी के कार्यों व स्वच्छ राजनीति को पथ प्रदर्शक बता कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सम्मान और स्वागत समारोह आरम्भ होने से पूर्व भवन प्रांगण में यज्ञ हुआ और भारतरत्न चौ. चरण सिंह तथा स्व. वीरेंद्र वर्मा की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ।

यूपी बोर्ड परीक्षा में 85 या 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इंटर के 35 तथा हाई स्कूल के 70 मेधावी छात्रों को तथा सीबीएसई बोर्ड के 95 या 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इंटर के 25 तथा हाई स्कूल के 68 मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न, स्मारिका व कैलेंडर आदि देकर सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड इंटर में अवनी सैनी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में राधिका चौहान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई बोर्ड में इंटर में उत्तरा मलिक ने 99 प्रतिशत अंक तथा हाई स्कूल में युवराज ग्रोवर ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर परचम लहराया।

इंटर/हाई स्कूल के इन मेधावी बच्चों के अलावा प्रदेश/देश/विदेश में खेल जगत में अपना परचम लहराने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता क्षेत्र में जागरण के संवाददाता श्री रोहितास वर्मा, उत्कृष्ट पत्रिका संपादन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ‘जाट संसार पत्रिका’ के संपादक श्री अनंगपाल राठी, चित्रकारिता के क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रो. डॉ. महावीर सिंह तथा उत्कृष्ट बैंकिंग सेवा क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक गांधी कॉलोनी के शाखा प्रबंधक श्री अनुपम कुमार जी को वीरेंद्र वर्मा गौरव सम्मान 2025 से विभूषित किया गया। उच्च शिक्षा क्षेत्र में डॉ. नितिन कुमार सिंह (पी.एच.डी) को उच्च शिक्षा सम्मान दिया गया।

वरिष्ठ अतिथि कुंवर देवराज पंवार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए।

सर्वश्री रामपाल वर्मा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विजय कुश, गजेंद्र पाल, सुंदरपाल सिंह, यशपाल सिंह, जितेंद्र वर्मा, महक सिंह, तेजपाल सिंह, सत्यवीर मलिक, सुरेश मलिक, वेदप्रकाश पंवार, जगदीश अरोड़ा, ओमकार अहलावत, प्रवेंद्र दहिया, बिजेंद्र सिंह, जियालाल गर्ग शाही, कपिल देव पंवार, मनोज राठी, मा. चन्द्रवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, ब्रिजलाल अरोड़ा, विपिन कुमार, सतेंद्र कुमार, कुलदीप सिवाच तथा गोविंद वर्मा (संपादक ‘देहात’) आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

संचालन पं. उमादत्त शर्मा, संजीव मलिक, यशपाल सिंह विश्वबंधु ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष देवीसिंह एवं प्रबंधक पं. उमादत्त शर्मा ने सभी का आभार जताया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here