मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली को गति देने के लिए बड़े बकाएदार वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 3,200 वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स को लेकर चेतावनी नोटिस भेजे गए हैं, जिनमें से 250 से अधिक से वसूली हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, विभाग के पास 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स बकाया है, जिसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी बड़े ट्रांसपोर्टर, बस यूनियन ऑपरेटर और भारी वाहनों की है। जिले में पंजीकृत 11 हजार से अधिक वाणिज्यिक वाहनों में बस, ट्रक, मिनी ट्रक, टैक्सी, डीसीएम, टाटा मैजिक और खनन से जुड़े वाहन शामिल हैं। सभी पर अलग-अलग नियमों के तहत टैक्स देय है।
जिले के लगभग 10 हजार वाहन मालिकों पर टैक्स बकाया है। बार-बार चेतावनी के बावजूद भुगतान न करने वालों के खिलाफ अब विभागीय स्तर पर कानूनी कार्रवाई होगी, ताकि बकाया वसूली सुनिश्चित हो सके।
परिवहन अधिकारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि बकाया वसूली के लिए विभागीय लिपिक और बाबू क्षेत्रवार सूची के आधार पर वाहन स्वामियों को प्रतिदिन फोन कर टैक्स जमा करने के लिए सचेत करेंगे। जल्द ही बकाएदारों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
मुख्य तथ्य
- 3,200 वाहन मालिकों को नोटिस जारी
- 10,000 वाहनों पर टैक्स बकाया
- ₹25 करोड़ से अधिक बकाया राशि