मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल का 25वां निःशुल्क कांवड़ सेवा शिविर शुरू

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल द्वारा रुड़की रोड स्थित आनंद मार्केट में 25वां विशाल निःशुल्क कांवड़ सेवा शिविर बुधवार को भव्य रूप से आरंभ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर और भगवान आशुतोष भोलेनाथ को हलवे का भोग अर्पित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल के नेतृत्व में आनंद भवन में भव्य कांवड़ सेवा शिविर का संचालन किया जा रहा है। शिविर में शिवभक्तों की सेवा के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, फलाहार, चिकित्सा सुविधा, मेहंदी एवं मालिश आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है।

आयोजकों ने बताया कि शिविर में दिन-रात सेवाभाव से कार्यकर्ताओं की टोली कांवड़ियों की सेवा में जुटी रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, समाजसेवी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here