पंचायती वार्ड परिसीमन पर 27 आपत्तियां, 5 अगस्त तक होगा निस्तारण

मुज़फ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्ड परिसीमन पर आम जन से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इस प्रक्रिया के तहत कुल 27 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 26 जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों से संबंधित हैं, जबकि एक आपत्ति चरथावल क्षेत्र पंचायत के वार्ड 11 को लेकर सामने आई है।

शनिवार को आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि थी। अधिकारियों के अनुसार 5 अगस्त तक सभी आपत्तियों की सुनवाई कर उनका समाधान किया जाएगा, जिसके बाद 6 से 10 अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

गौरतलब है कि हालिया परिसीमन प्रस्ताव के बाद जिला पंचायत के वार्डों की संख्या में कमी आई है। पहले जहां 43 वार्ड थे, अब तीन कम होकर 40 वार्ड रह गए हैं। वार्ड संख्या 4, 5, 6 और 7 में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। वहीं, 11 गांवों के नगर पालिका में शामिल होने के कारण ग्राम पंचायतों की कुल संख्या घटकर 487 रह गई है।

जिला पंचायत के जिन वार्डों पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं, उनमें वार्ड संख्या 1, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 26, 29, 30, 31, 33, 36, 37 और 38 शामिल हैं।
डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आपत्तियों का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here