मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को सट्टे की खाई-बाडी करते समय दाल मंडी स्थित म.न.-4(अभियुक्त दीपक का मकान) से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सट्टा पर्ची के साथ-साथ ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगाते थे। पकड़े गए अभियुक्तों में दीपक शर्मा पुत्र स्व0 महावीर शर्मा निवासी म0न0-4 दाल मंडी थाना कोतवाली नगर, विकास शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा निवासी लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर, संजीत पुत्र रघुवीर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर शामिल है। जिनके पास से 13,360 रुपये नकद, 13 मोबाइल, 03 कैल्कुलेटर व सट्टे के पर्चे व हिसाब की तीन बही व रजिस्टर किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here