मुजफ्फरनगर। जनपद की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 8 चोरी की बाइक भी बरामद की है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर वाहन चोर अहमद, शहजाद और अफजल निवासीगण सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 तमंचे व 6 कारतूस और 1 चाकू बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर 8 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। शातिर वाहन चोर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, बागपत के साथ कई जनपदों से बाइकों को चुराने के बाद 5 से 6 हजार रुपये में बीच बेच दिया करते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद इन तीनों शातिर वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।