मुजफ्फरनगर में सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया। बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा थाना बुढ़ाना के पास हुआ है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में महिला, उसके जेठ और गांव के ही एक युवक की मौत हुई है। वहीं, महिला के दोनों बेटे घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गम का माहौल है।
बच्चों को साथ लेकर लौट रही थी घर
इसके बाद पूनम अपने जेठ वजिस से मिली। ये दोनों पड़ोसी विनीत की बोलेरो गाड़ी से पिलखुवा के लिए निकल पड़े। बताया जा रहा है कि कल शाम तक ये तीनों पिलखुवा में ही थे। इसके बाद रात में वहां से अंकुर और मनोज भी गाड़ी में सवार होकर जलालपुर गांव आने लगे।
हादसे में महिला, उसके जेठ और पड़ोसी की मौत
इस समय गाड़ी में पूनम, उसके दोनों बेटे अंकुर व मनोज, जेठ वजिस और पड़ोसी विनीत (गाड़ी चालक) सवार थे। पुलिस ने बताया कि वे लोग देर रात पिलखुवा से लौट रहे थे। जैसे बोलेरो गाड़ी बुढ़ाना क्षेत्र में रोहतक रोड भारद्वाज हॉस्पिटल के समीप पहुंची तो अचानक एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में विनीत (35), पूनम (45) और वजिस (50) की मौत हो गई।
बच्चों से मिलने के लिए गई थी पूनम
थाना तितावी गांव जलालपुर के धीरज ने बताया कि गांव के ही जयकुमार पिलखुवा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे मनोज और अंकुर उनके साथ पिलखवा में ही रह रहे थे। गांव जलालपुर में उनकी पत्नी पूनम रहती थी। सोमवार को पूनम को सूचना मिली कि मनोज और अंकुर की तबीयत खराब है। बच्चों की चिंता होने लगी तो उसने पिलखुवा जाने की इच्छा जाहिर की।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं, उसके दोनों बेटे घायल हो गए। आस पास के लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला। शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा वजह
आशंका जताई जा रही है कि कार चालक विनीत को नींद की झपकी लगने से ये हादसा हुआ। मरने वालों में दो लोग एक ही परिवार के हैं, इसलिए परिवार में मातम छाया है। वहीं, बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक विनीत भी पूनम का ससुराली रिश्तेदार ही था। फिलहाल एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर है।