मुज़फ्फरनगर 2013 के दंगों के 5 आरोपी बरी By Dehat - December 1, 2021 मुजफ्फरनगर। फुगाना थाने के बहावड़ी गांव में 2013 के दंगे के 5 आरोपियों को आज बरी कर दिया गया। बता दें कि पांचों आरोपियों पर आगजनी व लूटपाट का मुकदमा था। जिसमें आज एडीजे 6 ने फैसला सुनाया और 5 आरोपियों को बरी कर दिया गया। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें