मुजफ्फरनगर। विभिन्न राज्यों में अवैध हथियारों की आपूर्ति में लिप्त एक गिरोह का खुलासा करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और दो वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों से बरामद असलहों में 32 बोर की चार पिस्टल, एक 9 एमएम पिस्टल, पांच देसी तमंचे, दो मस्कट और चार मोबाइल फोन शामिल हैं। तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
चरथावल मार्ग से हुई गिरफ्तारी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चरथावल–न्याजूपुरा मार्ग पर अवैध हथियारों की डिलीवरी की तैयारी में हैं। इस पर शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक व स्कूटी सवार चार संदिग्धों को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुभाष उर्फ कालू (ग्राम जौली, थाना भोपा), हुसैन खान उर्फ हुसैन मोहम्मद (करनाल, हरियाणा), नासिर हुसैन (भोपाल) और सुधीर (ग्राम कूकड़ा, थाना नई मंडी) के रूप में हुई है।
तरीका-ए-वारदात और नेटवर्क का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दूसरे राज्यों से कम दामों में हथियार लाकर हरियाणा और पंजाब में ऊंचे दामों में बेचते थे। सुभाष उर्फ कालू मुख्य आपूर्तिकर्ता था, जो हथियारों की बुकिंग लेकर उन्हें पहुंचाता था। हुसैन और नासिर उसके ग्राहक थे, जो इन हथियारों की खरीददारी करते थे। तीनों के बीच मुनाफे को प्रतिशत के आधार पर बांटा जाता था। सुधीर ने भी सुभाष से पिस्टल खरीदी थी, जिसे वह खुद बेचने की फिराक में था।
पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
इस सफलता पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। सम्मानित टीम में एसआई मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया, रोहित कुमार, कांस्टेबल मुनेन्द्र कुमार और संदीप कुमार शामिल रहे।