शहर में बाइक सवार युवक से मारपीट, चार अज्ञात कांवड़ियों पर मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवचौक पर बाइक सवार युवक से मारपीट और बाइक में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गुरुवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि दैनिक देहात नहीं करता।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी शशिकांत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गुरुवार दोपहर लद्वावाला स्थित कैनरा बैंक से लौट रहा था। शहर कोतवाली के गेट के पास उसकी बाइक एक कांवड़िये से टकरा गई।

इस पर कुछ कांवड़ियों ने उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी गई। शशिकांत ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे बचाया।

पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here