कर्ज से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमित विहार में व्यापारी ने अवैध पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। मोहल्ला अमित विहार निवासी अमित भारद्वाज का कूकडा रोड पर सरिया व रोड़ी का व्यापार था। वह पिछले कई सालों से पटेलनगर स्थित रामलीला में रावण का रोल अदा करता था। सोमवार को दोपहर के समय व्यापारी अमित भारद्वाज अपने घर पर पहुंचा और गर्मी लगने की बात कहकर कमरे में चला गया। कुछ समय पश्चात गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे तो व्यापारी का लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कुछ समय पश्चात व्यापारी ने दम तोड़ दिया। उसने कनपटी में अवैध पिस्टल से सटाकर गोली मारी थी। सूचना पर नईमंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

अमित भारद्वाज के दो बच्चे हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा है। पुलिस जांच कर रही है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिचितों ने बताया कि अमित भारद्वाज पिछले 20 साल से पटेलनगर स्थित रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे। उनके आत्महत्या करने पर उनके परिचितों को आघात पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here