मुजफ्फरनगर: पुरकाजी के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भैसानी कट के पास दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार का पिछला पहिया अचानक निकल जाने से वाहन पलट गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
दिल्ली के बसंत विहार निवासी तुलसी राम गौड़ (60) अपनी पत्नी संतोष देवी (55), पुत्री गीता (26), पुत्र नीतीश (25) और तीन साल की बेटी काशवी के साथ वैगनआर कार में हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। कार नीतीश चला रहे थे।
भैसानी कट के पास अचानक कार का पिछला पहिया बाहर निकल गया, जिससे कार कई बार पलटकर डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने संतोष देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायल लोगों का इलाज जारी है।