नदी रोड पर युवती से छेड़छाड़, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नदी रोड पर एक युवती के साथ सार्वजनिक स्थल पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, युवती अपने घर से मोहल्ले में बने अपने आंगन की तरफ जा रही थी, तभी मोहल्ले का ही आरोपी हरबीर उसके पीछे-पीछे आया और गलत इरादे से पकड़ने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे काफी दूर तक पीछा किया। इससे पीड़िता भयभीत हो गई।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी उसे परेशान करता रहा है। इस मामले में पीड़िता ने परिवार के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की खोज में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here