मुजफ्फरनगर (नई मंडी)। दिल्ली-हरिद्वार कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा पेश आया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैंडा पुल के समीप तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक पैदल जा रहे कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ स्थित गुरुनगर, साउथ वेस्ट निवासी विक्की के रूप में हुई है, जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल अपने घर लौट रहा था। रविवार को जब वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचैंडा पुल के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में कांवड़िए को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
हादसे के बाद कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं में रोष और शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की तलाश जारी है।