मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवड़िये ने संदिग्ध परिस्थितियों में डीसीएम वाहन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित (23) पुत्र मोहनलाल, निवासी रोहिणी सेक्टर-20, दिल्ली के रूप में हुई है। वह अपने साथियों संग कांवड़ यात्रा पर था। गुरुवार सुबह जब वह पुरकाजी बाइपास स्थित होटल कान्हा ढाबा के निकट पहुंचा, तभी अचानक हाईवे पर चलते डीसीएम वाहन के आगे कूद गया।
घटना के तुरंत बाद मौजूद कांवड़ियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और मृतक के साथ चल रहे कांवड़ियों से भी पूछताछ की जा रही है।