शाहपुर बाजार में देर रात तेज धमाका, तीन दुकानें जमींदोज, जांच में जुटीं एजेंसियां

शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। कस्बे के मुख्य बाजार में गुरुवार देर रात करीब एक बजे तेज धमाके से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि सर्राफा समेत तीन दुकानों के भवन पूरी तरह ढह गए। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों, एसटीएस, फॉरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं, लेकिन 18 घंटे बाद भी धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।

घटना के तुरंत बाद मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर, सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया और जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विस्फोट की चपेट में आईं अनिल वर्मा और मदनलाल वर्मा की सर्राफा दुकानें तथा आरिफ की रेडीमेड गारमेंट्स शॉप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही पास की पंकज सिंघल की किराना दुकान का शटर भी टूट गया और आसपास की कई दुकानों में दरारें आ गईं। प्रारंभिक आशंका एसी कंप्रेसर या सिलेंडर फटने की थी, लेकिन जांच में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई।

घटनास्थल की छत क्षतिग्रस्त होने के कारण जांच टीमों को अंदर जाने में दिक्कत आई। शुक्रवार सुबह एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी की। पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली है और आस-पास की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

दो साल से बंद थी एक दुकान
बताया गया कि मदनलाल की दुकान पिछले दो वर्षों से बंद थी, हालांकि वे समय-समय पर उसकी सफाई करते रहते थे। विस्फोट से तीनों दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अनिल वर्मा ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि अब तक विस्फोटक पदार्थ या गैस सिलेंडर फटने जैसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। फिलहाल विशेषज्ञों की मदद से घटना के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here