खतौली गंगनहर पर बड़ा हादसा टला, वैन नहर में गिरने से बची

मुज़फ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में गंगनहर के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार को एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर नहर की ओर जा गिरी, लेकिन सौभाग्य से वह पानी में गिरने से पहले ही नहर की पटरी के नीचे रुक गई।

वैन में सवार फुलत गांव के निवासी कटा उर्फ कटार पुत्र मुख्तार और नईम इस घटना में सुरक्षित बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद वैन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

चश्मदीदों के अनुसार, वैन में सब्जियां और अन्य सामान भरा था। कटा और नईम खतौली गंगनहर के पास रुके थे, जहां उन्होंने कुछ खाया। खाने के बाद जैसे ही वे वैन में सवार होकर आगे बढ़े, अचानक वैन नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर की ओर लुढ़क गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में क्रेन के ज़रिए वैन को भी बाहर निकाला गया। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की तत्परता की सराहना की।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन की रफ्तार अचानक तेज हो गई थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। शुक्र रहा कि वैन पानी में नहीं गिरी, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here