प्रेमिका के सिर में गोली मारकर युवक ने किया सुसाइड

मुजफ्फरनगर। एक दिल दहला देने वाली घटना में नाबालिग प्रेमिका और उसके प्रेमी ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई। खून से लथपथ अपने बच्चों को देख परिजन सदमे में हैं।

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय प्रिंस, निवासी फकरेड़ा (थाना भगवानपुर, हरिद्वार), मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव की 15 वर्षीय किशोरी से प्रेम करता था। प्रिंस अक्सर अपने ननिहाल तेजलहेड़ा आता था, यहीं से दोनों के बीच रिश्ता गहरा हुआ। करीब 15 दिन पहले किशोरी अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच लड़की के प्रेम संबंध का राज परिवार को पता चला।

युवक और किशोरी अलग-अलग ठिकानों पर छिपकर रह रहे थे। 20 सितंबर से दोनों बुलंदशहर के डिबाई कस्बे के मोहल्ला सराय किशन चंद में किराए के मकान में रहने लगे। बुधवार देर रात पुलिस, किशोरी की तलाश में युवक के फूफा और ग्राम प्रधान सहित टीम के साथ वहां पहुँची। जब मकान की छत पर बने कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, तो कोई जवाब नहीं मिला।

इसी दौरान पुलिस की आहट सुनकर प्रेमी-प्रेमिका छतों के रास्ते भागने लगे। करीब तीस मीटर दूर पड़ोसी के मकान की छत तक पहुँचने के बाद जब आगे का रास्ता बंद मिला, तो प्रिंस ने पहले तमंचे से प्रेमिका के सिर में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने उन्हें हथियार न चलाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी।

गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए। दोनों के शव छत पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। सूचना मिलने पर बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल की जांच की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here