ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

भोकरहेड़ी (मुज़फ्फरनगर)। कस्बा भोकरहेड़ी निवासी एक युवक की गुरुवार को ट्रेन से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने साथियों के साथ अंबाला जा रहा था, जहां वह मकान की पुताई के काम के लिए निकला था। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोकुपुरा निवासी 25 वर्षीय शादाब मलिक पुत्र इंतजार मलिक रंगाई-पुताई का काम करता था और इसी से परिवार की आजीविका चलाता था। गुरुवार को वह अपने साथियों देवेंद्र, पोपीन और भंवर सिंह के साथ ट्रेन से मुज़फ्फरनगर होते हुए अंबाला जा रहा था।

साथी देवेंद्र के अनुसार, जब ट्रेन सहारनपुर के पास थाना कुतुबशेर क्षेत्र में अम्बाला मार्ग स्थित बड़ी नहर पुल के निकट पहुंची, तभी शादाब का अचानक ट्रेन के गेट से पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई, घर में कोहराम मच गया।

शादाब की दो साल पहले इसराना के साथ शादी हुई थी। परिवार में पत्नी के अलावा पिता इंतजार मलिक, मां खैरून, भाई फिरोज, शाहबाज, सानिब, बहन सायेबा और दादा यामीन मलिक सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here