मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा बुधवार दोपहर को उस समय हुआ जब नोएडा के सेक्टर-49, बरोला निवासी 35 वर्षीय जनार्दन पुत्र कृष्ण सिंह अपने मित्र अजय गिरी पुत्र राजेश्वर के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे।
दोनों बाइक पर सवार होकर छपार क्षेत्र में छपरा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
चिकित्सकों ने जनार्दन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अजय गिरी को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जनार्दन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि दोनों युवक कांवड़ यात्री नहीं थे, बल्कि हरिद्वार भ्रमण के उद्देश्य से गए थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।