छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने वाला युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा से अश्लील मैसेज भेजने और राह चलते परेशान करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, शहर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा को बीते कुछ समय से एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी युवक शाहनवाज, निवासी सरवट, छात्रा का स्कूल आते-जाते पीछा करता था और अश्लील हरकतें करता था। इतना ही नहीं, किसी तरह छात्रा का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसने आपत्तिजनक संदेश भी भेजने शुरू कर दिए थे।

छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन छात्रा को साथ लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ करने और मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here