मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र में सरेआम एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बड़ौत रोड पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 10 से 12 युवक एक व्यक्ति को घेरकर लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने युवक को सड़क पर गिराकर चारों तरफ से घेर लिया और लगातार हमला करते रहे। हैरानी की बात यह है कि घटना का वीडियो खुद हमलावरों ने बनवाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह घटना करीब तीन दिन पुरानी है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ BNS की धारा 190 (सार्वजनिक स्थान पर सामूहिक मारपीट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बुढाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।