मुजफ्फरनगर। तीन दिन पूर्व रोनी हरजीपुर गांव में मृत गोवंश को गड्ढे में दबाने गए युवक अजय कुमार पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पीड़ित युवक के भाई उपेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि करीब 20 अज्ञात लोगों को भी आरोपियों में शामिल किया गया है।
घटना के दौरान जब उपेंद्र अपने भाई को बचाने पहुंचे, तो उन्हें और अन्य ग्रामीणों को जान से मारने की धमकियां दी गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चरथावल थाना पुलिस ने गांव के दोनों पक्षों के लगभग 80 लोगों को मुचलके पर पाबंद किया है ताकि किसी भी संभावित विवाद को रोका जा सके।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।