मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़े जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं। पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को मोदी सरकार के इस दमनकारी फैसले ने हिला कर रख दिया। डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250 रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया। वहीं इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जीआईसी मैदान से कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित जिलाधिकारी कार्यालय तक शांति से पैदल मार्च करते हुए जाना था लेकिन प्रशासन ने उन्हें जबरदस्ती महावीर चौक पर ही रोक दिया है और यहीं पर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा उनका ज्ञापन लिया गया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया ठेले पर रसोई गैस सिलेंडर दूध,दही और छाछ के पैकेट लटका कर सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी व सिलेंडर पर बढ़ाए गए दामों का विरोध किया।