मुजफ्फरनगर:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरनगर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में महिलाओं के मध्य उत्कृष्ट योगदान के लिए डीएवी कॉलेज के शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ सुनीता शर्मा व महाविद्यालय की ‘मिशन शक्ति’ अभियान की संयोजिका संगीता श्रीवास्तव को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया, साथ में महाविद्यालय के डीन प्रोफ. डी के त्यागी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ योगेश कुमार, डॉ गरिमा जैन, डॉ मृदुला मित्तल जी, प्राध्यापक कल्पना जी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा जी के जनपद में न उपस्थित होने पर कार्यकर्ताओ ने फोन पर ही महिला दिवस की शुभकामनाए प्रेषित की।