मुजफ्फरनगर। शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में शुक्रवार को खाताधारकों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा, जब उन्होंने शाखा प्रबंधक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बैंक के बाहर हंगामा कर दिया। मामला बढ़ने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर समेत दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।
ग्राहकों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार अक्सर बैंक में मौजूद नहीं रहते और उनका केबिन हमेशा बंद रहता है। साथ ही, बिना किसी एजेंट या बिचौलिए के बैंक में सामान्य कार्य नहीं हो पाता। शिकायतकर्ताओं में गांव काटका निवासी रितु कुमार, अहरौड़ा के मंगल सिंह, गढ़ी देहात निवासी एडवोकेट ईमान अली और अहमदगढ़ के किसान ओम कुमार सहित अन्य शामिल थे।
हंगामे के दौरान पुलिस की मौजूदगी में रितु कुमार और ब्रांच मैनेजर के बीच तीखी बहस भी हुई। बैंक के अन्य खाताधारकों रविंद्र (भलेली), अभिषेक, फिरोज, अली शेर (जानसठ) आदि ने भी शाखा प्रबंधक के व्यवहार पर नाराज़गी जताई।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर शिकायतें दर्ज की गई हैं। बैंक मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।