दस लाख-कार न मिलने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप, केस दर्ज

मुजफ्फरनगर। सूजडू निवासी सहाबुदीन ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहन की सगाई मुस्लिम पुत्र महबूब के साथ राधना सरधना निवासी नईम और नफीस की मध्यस्ता में अक्टूबर 2021 को हुई थी। ढाई लाख नगद देते हुए सगाई में सात लाख खर्च किये थे। कुछ दिन बाद ही अतिरिक्त दहेज में दस लाख व कार मांगी गई। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर शादी से इनकार करने की धमकी दी गई। कुछ दिन पहले आरोपी लोग बात करने घर आए और मांग पूरी करने को कहा। तमंचे से फायर भी किया। शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तब अदालत का सहारा लिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर हापुड़ देहात के गांव सुल्तानपुर निवासी युवक मुस्लिम व उसकी मां संजीदा, भाई ईशान उर्फ ईशा, पिता मतलूब व रिश्तेदार इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि जांच शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here