मुजफ्फरनगर। शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती और पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान के तहत सात बुलेट बाइक पकड़ी गईं, जिनमें से पांच को सीज कर दिया गया, जबकि दो का चालान किया गया है। इन सभी बाइकों पर कुल 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। आम नागरिकों का कहना था कि बुलेट बाइकों के मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज आती है, जिससे लोगों में दहशत फैल जाती है और सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।
पुलिस ने ऐसे बाइकों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए भविष्य में भी नियमित अभियान चलाने की बात कही है, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।