पूर्व प्रधान लियाकत के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व प्रधान लियाकत के घर पर धारा 84 का नोटिस चस्पा किया है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे, इंस्पेक्टर जयकिशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम न्यामू में सार्वजनिक स्थानों पर ढोल-नगाड़े बजवा कर मुनादी कराई।

लियाकत के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं और वह पुलिस रिकॉर्ड में गैंगस्टर के तौर पर शामिल है। उनके बेटे गुलजार पर भी 7 मुकदमे चल रहे हैं। यह मामला लॉकडाउन के दौरान 2 मई 2019-20 का है, जब न्यामू गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान लियाकत ने तत्कालीन थाना प्रभारी एमपी सिंह को धमकी दी थी।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें लियाकत यह कहते हुए सुने गए थे, “लियाकत नेता जी बोल रहा हूं, मुझ पर 10-12 मुकदमे हैं, 6-7 और कर दो, मैं नेता बन जाऊंगा।” इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एसएचओ की इज्जत को ठेस पहुंचाने और चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया।

तत्कालीन पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के निर्देश पर लियाकत को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए थे। आज चरथावल पुलिस ने इसी मामले में उनके घर नोटिस चस्पा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here