एडीजी भानु भास्कर ने किया कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण, पुलिस को सतर्कता के निर्देश

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) मेरठ ज़ोन भानु भास्कर ने शुक्रवार को शिव चौक स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि वे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज पर लगातार नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं।

कांवड़ मार्ग पर पैदल गश्त और ड्यूटी प्वाइंट की जांच
ADG भानु भास्कर और अन्य अधिकारियों ने शिव चौक, मीनाक्षी चौक समेत प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट की जांच की और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।

ड्रोन से निगरानी और ट्रैफिक व्यवस्था की सख्ती
शिव चौक पर फ्लैग मार्च के बाद सुरक्षा बलों को ड्रोन के माध्यम से निगरानी बनाए रखने और यातायात डायवर्जन प्लान का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी अराजक तत्व पर तुरंत कार्रवाई की जाए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए।

कड़ी सुरक्षा और आतंकी अलर्ट के बीच एटीएस की तैनाती
ADG ने बताया कि किसी भी संभावित आतंकी खतरे या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले के संवेदनशील प्वाइंट्स पर एटीएस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा आरएएफ, पीएसी और सिविल पुलिस भी कांवड़ मार्ग पर बड़ी संख्या में तैनात हैं। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर भी निगरानी जारी
अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की भी सतत निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ सिटी राजू कुमार साव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here