मुजफ्फरनगर में मनाई गई अहिल्याबाई होलकर की 298 वीं जयंती

मुजफ्फरनगर में लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर की 298 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर बिजनौर सांसद और बसपा नेता मलूक नागर ने देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सांसद मलूक नागर व भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर काकी देवी अहिल्याबाई होलकर ने समाज को जो रास्ता दिखाया था। समाज के लोग उसी पर आगे चल विकास की ओर अग्रसर है।

इस दौरान सांसद मलूक नागर व अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति वरिष्ठ नेता कुलबीर पाल व पुष्पांकर पाल ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने देश व समाज के लिए हजारों कार्य किए। उन्होंने कहा कि देशभर में ज्योतिलिंगों व महादेव मंदिरों की स्थापना व लाखों पानी के कुवों की स्थापना के साथ ही समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया।

बताया कि वह इंदौर की कुशल शासक महारानी रही। जिन्हें आज देश में लोक माता के नाम से जाना जाता है। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष सतीश रवि, सत्यप्रकाश अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, डॉ. सचिन पाल, पुष्पेंद्र पाल, सचिन जड़ौदा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here