मुज़फ्फरनगर। भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री जयंत चौधरी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र की सराहना प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास युवाओं में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ‘अंबेडकर तीर्थ स्थल यात्रा योजना’ को लागू करने की मांग की है, जिससे प्रदेश के युवाओं को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों जन्मस्थली महू (मध्यप्रदेश), दीक्षास्थली नागपुर, महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली, शिक्षा भूमि लंदन और चैत्यभूमि मुंबई की निशुल्क यात्रा कराई जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि यह योजना लागू होती है, तो इससे युवाओं को डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारधारा और संविधान निर्माण में उनके योगदान को समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही यह योजना शिक्षा और सामाजिक चेतना को भी बल प्रदान करेगी।
मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में युवाओं को इस यात्रा योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे उनके अंदर संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने इसे युवाओं के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया।