मुजफ्फरनगर में शनिवार देर रात मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस में फंसे लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया।
ककरौली थाना क्षेत्र के जोली-बेहड़ा रोड गांव तिस्सा के पास शनिवार देर रात एक एम्बुलेंस मरीज को लेकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी। जबकि विपरीत दिशा से तेज गति से एक कैंटर आ रहा था। जब दोनों आमने-सामने पहुंचे, तो कैंटर चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे उसने तेज गति से एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गये। एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में ऋषिपाल पुत्र कलीराम निवासी मोहनपुर हल्दौर जिला बिजनौर, उसकी पत्नी बेबी, एंबुलेंस चालक सुभाष निवासी पौटा गावड़ी हल्दौर जिला बिजनौर शामिल हैं। बताया कि ऋषि पाल बीमार था, जिसको ड्रिप लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। एम्बूलेंस में मरीज सहित 7 लोग सवार थे। घायल होने वालों में परमजीत पुत्र डालचंद निवासी टांडा, साहूबाला, बिजनौर, कल्लू पुत्र हाकम अली निवासी साँझक, शाहपुर, मुज़फ्फरनगर और
मामराज पुत्र कलीराम निवासी मोहनपुर हल्दौर और महेंद्र पुत्र मूलेसिंह निवासी मोहनपुर हल्दौर बिजनौर शामिल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।