वेतन न मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया

मोरना। सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने से आक्रोशित होकर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया। इसी बीच धरनारत कर्मचारियों ने एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी में चपरासी के पद पर तैनात सुभाष चंद पुत्र ओम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वह नगर पंचायत कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात है। नगर पंचायत में बनी कान्हा गौशाला का केयर टेकर भी है। मंगलवार की सुबह गौशाला में लगे पानी का समरसेबल पंप किसी कारण खराब हो गया था, जिस कारण पीड़ित नगर पंचायत कार्यालय से ट्रैक्टर से पानी का टैंकर गौशाला में लेकर जा रहा था। नगर पंचायत का ट्रैक्टर नगर पंचायत में तैनात ड्राइवर अर्जुन चला रहा था। नगर पंचायत कार्यालय  में कुछ सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सफाई का काम बंद कर धरने पर बैठे थे। गौशाला के काम को प्राथमिकता देते हुए कर्मचारी ने गौशाला में खड़ी प्यासी गोवंश के लिए पानी ले जाना उचित समझा। धरने पर बैठे कुछ कर्मचारी संघ के लोग पानी ले जाने के लिए मना करने लगे, जिसका नगर पंचायत के कर्मचारियों ने विरोध किया। 

आरोप है की विरोध करने पर तीन लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली तथा पानी नहीं ले जाने की बात कहने लगे, जिसका नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा विरोध किया गया, लेकिन विरोध करने पर उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें मारपीट के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी के गुप्तांगों पर भी चोट आई है, जिसमें नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत में कार्य कर रहे अन्य लोगों का भी कर्मचारियों ने बाधा डाली है और प्रार्थी के ऊपर जानलेवा हमला किया है। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष द्वारा पीडि़त को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जिसका उपचार चल रहा है।

गौशाला में कार्यरत कर्मचारी ने भी लगाया मारपीट: नगरे पंचायत भोकरहेड़ी निवासी अमित पुत्र सुरेश ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भोकरहेड़ी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह नगर पंचायत  में ठेका कर्मचारी के रूप में कान्हा गौशाला में पशुओं के चारे भूसे आदि  का कार्य करता है। मंगलवार को सुधीर बाल्मीकि दीपक गंभीर व गोविंद व अन्य कुछ व्यक्ति कान्हा गौशाला में पहुंचे तथा वहां पर खड़े नगर पंचायत के वाहनों को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने लगे, जिसका पीडि़त द्वारा विरोध किया गया। विरोध करने पर कर्मचारी को गाली गलौज दी गई। आरोप है कि संविदा कर्मचारी के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा वहां पर खड़े वाहनों को जबरदस्ती ले गए। पीड़ित ने मारपीट करने वालों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here