मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने एएनएम की हत्या के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने एएनएम की हत्या घूंसे और तकिए से मुंह दबाकर की थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर में बुधवार रात एएनएम बबीता (55) की उनके घर में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बंटी की पहचान कर उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि आरोपी बंटी गांव के बाहर किसी खाली प्लाट में छुपा है। पुलिस टीम को देख वह भागने लगा और भागते हुए पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बंटी बताया।
बबीता मलीरा गांव में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात थीं। उनका बेटा गौरव रेलवे विभाग मेरठ में गार्ड की नौकरी करता है। गौरव की पत्नी मोनिका दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और दिल्ली में अपनी बेटी के साथ रहती हैं।
हत्या वाले दिन बबीता ड्यूटी से लौट आई थीं, लेकिन उनका बेटा घर नहीं पहुंचा था। शाम को पड़ोसी रिश्तेदार गीता ने बबीता को बेड पर खून से लथपथ पाया, जिसके बाद उसने गांव के लोगों को बुलाया। सूचना पर पुलिस और मृतका के पुत्र गौरव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।