मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के भैंसी गांव में परिवहन विभाग की टीम ने एक स्कूल वैन को रोककर उसकी जांच शुरू की, जिससे ग्रामीणों और अभिभावकों में हंगामा मच गया। जांच की आड़ में अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना का क्रम
एआरटीओ की टीम ने भैंसी गांव में स्कूल वैन रोककर बच्चों को उतार दिया और जांच शुरू कर दी। इस दौरान अभिभावकों ने विरोध किया और हंगामा मचाया। ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए और एआरटीओ से नोकझोंक करने लगे। उनका आरोप था कि अधिकारी केवल इस वैन को निशाना बना रहे हैं जबकि क्षेत्र में कई अन्य वाहन रोजाना बिना रोक-टोक चलते हैं।
अभिभावकों की आपत्ति
हंगामे के दौरान अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को कम से कम आज परीक्षा होने के कारण स्कूल जाने दिया जाए। उन्होंने मांग की कि अगर कार्रवाई करनी है तो परीक्षा के बाद वैन सीज कर दी जाए। अभिभावकों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जांच की आड़ में सिर्फ स्कूली वैन को निशाना बनाया जा रहा है।
एआरटीओ का पक्ष
एआरटीओ सशील मिश्रा ने बताया कि वैन की फिटनेस समाप्त हो गई थी। कई दिनों से चालकों को चेतावनी दी गई थी कि वाहन की फिटनेस करवा लें, वरना वैन को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में हर रोज ऐसे वाहनों की जांच की जाएगी।