विनोद कुमार को हटा अशोक सोलंकी को बनाया पुरकाजी इंस्पेक्टर

मुजफ्फरनगर। जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगे हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुरकाजी इंस्पेक्टर पर गाज गिराते हुए उन्हें लाइन हाजिर होने का निर्देश दिया है। उनके स्थान पर नए इंस्पेक्टर की तैनाती करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को एक बार फिर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में संक्षिप्त फेरबदल करते हुए पुरकाजी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया है। एसएसपी की ओर से जिला मुख्यालय पर कचहरी सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी को पुरकाजी थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी की ओर से नया प्रभार पाए इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी को तत्काल प्रभाव से पुरकाजी थाना पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here