मुजफ्फरनगर: हाईस्कूल में अविका, इंटर में शिवम पाल बने जिला टॉपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर को जारी हो गए। 10वीं में मुजफ्फरनगर से नई मंडी स्थित भागवती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अविका कौशिक ने 95. 83 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं नवाब अजमत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा शाफ़िया ने 93.33% अंक लाकर कॉलेज टॉप किया। इंटरमीडिएट में लाला जगदीश प्रसाद के शिवम पाल ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया।

वहीं गोमती कन्या इंटर कॉलेज जानसठ की आयुषी सिंह ने 95.33, किसान मजदूर इंटर कॉलेज जसोई के अर्जुन जांगिड़ ने 95.17, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ के समीर अली ने 94.67%, आदर्श इंटर कॉलेज केलावाड़ा कला मुजफ्फरनगर के यश सैनी ने 94.50%, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ के शौर्य शर्मा ने 94.50%, एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खानपुर मिल मुजफ्फरनगर की ईशा ने 94.50%, भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की अवनी सिंगल ने 94.33%, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ के लक्ष्य रस्तोगी ने 94.17% अंक प्राप्त किए। दयानंद इंटर कॉलेज बड़ोत रोड बुढ़ाना की अग्रिमा गुप्ता ने 94.17% अंक प्राप्त किए।

इंटरमीडिएट में यह रहे जिले के टॉपर

इंटर में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ के शिवम पाल ने 94.80% अंक लाकर जिला टॉप किया। जबकि इसी कॉलेज के अमन पाल ने 94.60% दयानंद इंटर कॉलेज बड़ौत रोड बुढ़ाना के संदीप पाल ने 94.60%, डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की कामिनी चौहान ने 93.40%, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ के अक्षय कुमार ने 92.20%, दयानंद इंटर कॉलेज बड़ौत रोड बुढ़ाना के आकाश वैदवान ने 91.0% और डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के रोहित कुमार ने 90.60% अंक प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here