आजमगढ़ मामला: मुजफ्फरनगर में सीबीएसई स्कूल टीचर्स का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में आजमगढ़ मामले को लेकर सीबीएसई स्कूल टीचर्स ने हंगामा किया। नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूलों के सम्मानित प्रिंसिपल और टीचरों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में मंगलवार को आजमगढ़ प्रकरण में स्कूल प्रिंसिपल और फिजिकल एजुकेशन टीचर को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया।

मुजफ्फरनगर ने संयुक्त रूप से स्कूलों की छुट्टी की

जीआईसी मैदान में एकत्र होकर शिक्षक प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मौके पर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा की उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल व टीचर्स के मान सम्मान की रक्षा के लिए एसोसिएशन, एफिलिएटड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन और इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन मुजफ्फरनगर ने संयुक्त रूप से स्कूलों की छुट्टी की है।

सीबीएसई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया

इस मौके पर पहले राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर दिवंगत बालिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन ने भी समर्थन दिया है।

प्रदर्शनकारी महावीर चौक और प्रकाश चौक होते हुए प्रदर्शनकारी टीचर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। जहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जनपद के सभी सीबीएसई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here