बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ: मेधावी छात्राओं को मिला प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि

मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुक्रवार, 11 जुलाई को जिला पंचायत सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

जनपद की टॉपर 12वीं की छात्रा अवनी सैन को 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया, जबकि अन्य मेधावी छात्राओं को 5,000 रुपये के चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान एक संकल्प समारोह भी हुआ, जिसमें छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण और जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार उपस्थित रहे। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार और महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी भी समारोह में शामिल हुए।

समारोह का उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, और समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here