खतौली तहसील में भाकियू का धरना, खाट-मच्छरदानी संग डाला डेरा

खतौली। विभिन्न जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने सोमवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और तहसीलदार कार्यालय के सामने खाट डालकर मच्छरदानी तक लगा दी।

भाकियू एनसीआर अध्यक्ष कपिल सोम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के साथ तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कपिल सोम ने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। हिस्सा प्रमाण पत्र और खसरा-खतौनी में गड़बड़ी की जा रही है। बुढ़ाना रोड व बुआड़ा रोड अंडरपास में जलभराव की समस्या बनी हुई है। विद्युत निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी रात में छापेमारी कर बिजली चोरी के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होंने जल निगम पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को खोद दिया गया है, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा।

धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक घटायन, श्याम पाल चेयरमैन, ब्लॉक अध्यक्ष दीपांकर चौहान, रणधोल राठी, प्रमोद अहलावत समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता सुखलाल सिंह ने की जबकि संचालन प्रवेंद्र ढाका और सचिन चौधरी ने किया।

कामकाज प्रभावित
धरने के चलते तहसील कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे, जिससे कामकाज कराने आए लोग निराश होकर लौट गए। तहसील परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं का कब्जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here