मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलेड़ी के एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी के अचानक लापता होने की जानकारी थाने में देकर मदद की गुहार लगाई है। इस दौरान पीड़ित के साथ उसके परिजन व कई ग्रामीण भी थाने पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव मेहलकी में रह रहे भलेड़ी निवासी अनिकेत पुत्र तेजपाल ने बताया कि 25 जुलाई की रात वह अपने घर में सो रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी वैशाली अपनी बेटी को साथ लेकर घर से बिना किसी सूचना के चली गई। जब अनिकेत की नींद खुली, तो उसने पत्नी और बेटी को घर में नहीं पाया। आसपास काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
अनिकेत ने बताया कि वैशाली के हाथ में पूजा की एक कड़ी थी, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकती है। पीड़ित ने जानसठ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोनों की तलाश कर उचित कार्रवाई की मांग की है।