भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मटका लेकर किया बहुजन आक्रोश आंदोलन

मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बहुजन आक्रोष आंदोलन किया और जिला प्रशासन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रु की सहायता राशि व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदर्शन में मटके पर लिखे शब्द वह मटका चर्चा का विषय बना रहा। “मटके पर लिखा गया था जाती है कि जाती नहीं” और राजस्थान के जालौर में हुई 9 साल के इंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या पर राजस्थान सरकार को घेरा, राजस्थान सरकार, राहुल गांधी और सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और जातियों के आधार पर मारपीट करने की निंदा की।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजत निठारिया ने बताया कि आज जनपद में बहुजन आक्रोश आंदोलन राजस्थान के जालौर में कक्षा 3 के छात्र इंद्र मेघवाल को स्कूल अध्यापक ने मटकी छूने के कारण पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। तभी से लगातार दलित सामाजिक संगठनों में राजस्थान के जालौर में हुई 9 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोशित हैं और दलित छात्र इंद्र मेघवाल के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि वह एक सरकारी नौकरी देने की गुहार लगाई। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रजत निठारिया ने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह मुजफ्फरनगर से बड़ा आंदोलन करेंगे और जनपद मुजफ्फरनगर का चप्पा चप्पा व कोना कोना बंद कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here